नई दिल्ली, अभिनेत्री जिया खान के आत्महत्या मामले में आज आरोपी अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया। जिया बॉलीवुड की अकेली अभिनेत्री नहीं है जिनकी आत्महत्या की गुत्थी नहीं सुलझी है। बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान के आत्महत्या मामले में आज आरोपी अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया। करीब दस साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया। सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था।
जिया की मौत को उनकी मां ने हत्या बताया था। बता दें कि जिया ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। सूरज पंचोली को लेकर लिखे गए इस पत्र में जिया ने कहा था, तुमने मुझे केवल दर्द दिया लेकिन मैंने तुमसे केवल प्यार किया। मैंने तुम्हारे लिए सब त्याग दिया, लेकिन तुमने मुझे केवल तन्हाई दी। बता दें कि सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप था। सीबीआई की चार्जशीट में बताया गया था कि जिया ने सुसाइड से एक घंटे पहले सूरज को कई कॉल किए थे, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। इससे पहले सूरज ने जिया को अभद्र भाषा में 10 मैसेज किए थे। हालांकि आज सीबीआई की विशेष अदालत ने सूरज को सभी आरोपों से बरी कर दिया।