25 C
Uttar Pradesh
Thursday, September 19, 2024

महाराष्ट्र में अमित ठाकरे लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव …

 

        मुंबई, ठाकरे परिवार के एक और चिराग राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे विधानसभा चुनाव के रण में कूद सकते हैं। उनके लिए सुरक्षित विधानसभा सीट की तलाश जारी है। इससे पहले उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ा था तब बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन था। आदित्य ने बड़े अंतर से चुनाव जीता था। यह मांग ऐसे वक्त पर उठी है जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अनुसार 10 से 15 अक्टूबर के बीच चुनाव की घोषणा की जा सकती है और मतदान 10 से 15 नवंबर के बीच हो सकता है।

        महाराष्ट्र विधानमंडल का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। उसके करीब 10 दिन पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए। चुनाव तैयारियों को लेकर सभी राजनीति दल ने कमर कस ली है। बीजेपी, शिंदे सेना और अजित पवार की एनसीपी सहित दूसरे छोटे दलों की महायूति और कांग्रेस, उद्धव सेना और शरद पवार की एनसीपी सहित उनके साथ जुड़े अन्य दलों की महाविकास आघाडी कर चुनाव लड़ने की तैयारी है। इसमें राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना किसी तरफ जाएगी या फिर अपने खुद के दम पर चुनाव लड़ेगी, यह साफ नहीं है। राज ठाकरे के बेटे अमित के चुनाव लड़ने की चर्चा है। मनसे के कई नेता मांग कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में अमित ठाकरे को उतारा जाए। पार्टी नेताओं का कहना है कि भांडुप, माहिम और मागाठाणे विधानसभा उनके लिए उचित रहेगा, जहां से अमित आसानी से चुनाव जीत सकते हैं। बताया जा रहा है कि राज के बेटे का बीजेपी और शिंदे सेना भी समर्थन देगी। इससे अमित की जीत की राह आसान होगी। इससे पहले सन 2019 के विधानसभा चुनाव में ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे ने चुनाव लड़ा था। उस वक्त बीजेपी और संयुक्त शिवसेना ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। तब आदित्य को 88,962 वोट मिले थे जबकि संयुक्त एनसीपी के उम्मीदवार एडवोकेट डॉ. सुरेश माने को 21,780 वोट मिले थे। आदित्य ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। मनसे में अमित ठाकरे सक्रिय है। सोमवार को राजगढ़ में पार्टी की अहम बैठक हुई जिसमें आगामी विधानसभा के बाबत चर्चा हुई। बैठक में मनसे नेताओं के संभावित नामों पर भी चर्चा की गई। बताया जाता है कि बैठक में अमित ठाकरे ने भी खुद चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। इसका पार्टी के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें