12 C
Uttar Pradesh
Tuesday, January 27, 2026

आनंद मोहन कोई अपराधी नहीं – मांझी

खगड़िया, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी खगड़िया ने शनिवार को कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन कोई अपराधी नहीं हैं। आनंद मोहन की रिहाई कानून के बाहर जाकर नहीं बल्कि कानून के तहत हुई है। आज जो लोग आनंद मोहन की रिहाई का विरोध कर रहे हैं, वहीं लोग कल तक उनसे गले मिल रहे थे और उनकी रिहाई के लिए कोशिश कर रहे थे। जिले के अलौली प्रखंड में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा जहां तक उनको जानकारी है, आनंद मोहन कोई अपराधी नहीं हैं। उनकी रिहाई कानून से बाहर जाकर नहीं बल्कि कानून के तहत ही हुई है। जहां तक आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करने की बात है तो जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उनको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब दे दिया है। मांझी ने भाजपा पर तंज कसते कहा कि जो आज विरोध कर रहे हैं, कल तक वे ही गले मिल रहे थे। आनंद मोहन की रिहाई के लिए प्रयास कर रहे थे। भाजपा विपक्ष में है और विपक्ष का काम है- सत्ता पक्ष का विरोध करना। पूर्व मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को लेकर बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार से हमारी बात हुई है। शराबबंदी पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर समीक्षा की जाएगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि शराबबंदी का क्या किया जाए।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें