15.2 C
Uttar Pradesh
Monday, December 8, 2025

कल कश्मीर जाएंगे सेना प्रमुख, बॉर्डर पर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है एक्शन?

     नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के विरुद्ध उठाए गए कुछ सख्त राजनयिक कदमों के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का शुक्रवार को हो रहा जम्मू-कश्मीर का दौरा रणनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सेना प्रमुख इस दौरान श्रीनगर में नॉर्दन कमांड के शीर्ष कमांडरों के साथ अहम बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख इसमें जम्मू-कश्मीर की अंदरूनी सुरक्षा तैनातियों की समीक्षा के साथ-साथ सीमा के अग्रिम मोर्चों की सुरक्षा व आपरेशनल तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। जम्मू-कश्मीर की इस यात्रा के दौरान सेना प्रमुख के पहलगाम आतंकी हमले के घटनास्थल पर भी जाने की संभावनाएं हैं। हालांकि सेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी की यह यात्रा इस परिप्रेक्ष्य में भी महत्वपूर्ण है कि राजनयिक कदमों के बाद पाकिस्तान में भारत की ओर से कुछ सख्त रणनीतिक कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है और इसके मद्देनजर पाकिस्तानी सेना बुधवार से ही हाई अलर्ट पर है। इतना ही नहीं गुरुवार को पाकिस्तान सरकार तथा सैन्य प्रतिष्ठान ने इस आशंका को देखते हुए भारत को सख्त जवाबी कार्रवाई का संदेश देने की भी कोशिश की। जाहिर तौर पर सेना प्रमुख श्रीनगर में शीर्ष कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और सीमा पार जारी हलचल व हरकतों पर भी उनकी नजर होगी।

      प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान के विरुद्ध सिंधु जल समझौता स्थगित करने से लेकर पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात सैन्य अधिकारियों को तत्काल भारत छोड़ने का निर्देश देने जैसा निर्णय लिया गया था।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें