26.9 C
Uttar Pradesh
Tuesday, September 16, 2025

भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब? जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में लगातार हो रहे हैं धमाके..

भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब? जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में लगातार हो रहे हैं धमाके..

        नई दिल्ली। पहलगाम हमले के खिलाफ भारत के आपेरशन सिंदूर की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट में आठ-नौ मई की रात कश्मीर से लेकर कच्छ तक 36 स्थानों पर ड्रोन हमले की कोशिशों को भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए 300 से 400 के करीब ड्रोन को भारतीय हवाई सीमा क्षेत्र में भेजने की कोशिश की। इसमें से करीब 70 ड्रोन को भारत ने मार गिराए और बाकी वापस लौट गए। पाकिस्तान ने एक बार फिर शुक्रवार शाम से बॉर्डर इलाकों पर गोलाबारी तेज कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर के सांबा, अखूनर, नागरोटा और राजौरी में लगातार ड्रोन अटैक कर रहा है। वहीं पंजाब के फिरोजपुर, अमृतसर,पठानकोट, तरनतारन में लगातार धमाके की आवाज सुनी जा रही है। राजस्थान के पोखरण में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के ड्रोन को ढेर कर दिया है। श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रोन अटैक का प्रयास हुआ है। जिसे न्यूट्रलाइज कर दिया गया है।

फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, तीन लोग घायल.. पाकिस्तान ने गुरुवार को रात्रि होते ही भारत पर ड्रोन हमले शुरू कर दिए गए थे, अब शुक्रवार को भी रात साढ़े 8:30 बजे भारत के सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, अमृतसर, पठानकोट में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। फिरोजपुर के खाई फेमी के में ड्रोन गिराया गया जिससे घर में आग लग गई। आग में तीन लोग झुलस गए तथा एक गाड़ी में आग लग गई। झुलस गए लोगों लखविंदर सिंह, पत्नी व बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जम्मू, पंजाब और राजस्थान के 20 जगहों पर ड्रोन अटैक.. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जगहों पर ड्रोन अटैक किए हैं।

पंजाब के कई शहरों में लगातार हो रहे धमाके.. अमृतसर के मोहकमपुरा इलाके में ड्रोन अटैक के माध्यम से आए विस्फोटक मालवा मिला है। जिसे लेकर एरिया में दहशत का माहौल है। लोगों ने से इकट्ठा कर लिया है।

श्रीनगर हवाई अड्डे के पास धमाके.. पाकिस्तान ने अबतक 20 जगहों पर ड्रोन अटैक किया है। आज पाकिस्तान ने लगातार रिहायशी इलाकों में ड्रोन गिराया जा रहा है। हालांकि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

पंजाब के ब्यास में लगातार हो रहे धमाके.. पंजाब के ब्यास में 9 बजे से लगातार 4-5 धमाकों की आवाज सुनाई दी। ब्यास निवासियों के मुताबिक मिलिट्री स्टेशन के अंदर से करीब 6 फायर की आवाज आई और उसके बाद ब्यास दरिया की ओर से आग दिखाई दी।

डेरा बाबा नानक के पास ड्रोन धमाके.. गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक के पास पाकिस्तान की तरफ से दो ड्रोन आते देखे गए। इन ड्रोनों को बीएसएफ ने नष्ट कर दिया है

फिरोजपुर में रिहायशी इलाकों पर ड्रोन हमला.. पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें एक परिवार घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

कश्मीर घाटी में पूरी तरह से ब्लैकआउट.. कश्मीर घाटी में भी ड्रोन हमला हुआ है। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में एक ड्रोन को मार गिराया गया। कश्मीर घाटी में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया। सेना हाई अलर्ट पर है।

गुजरात के बनासकांठा में 24 सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउट.. गुजरात के बनासकांठा के कलेक्टर मिहिर पटेल ने शुक्रवार देर रात बताया कि जिले के 24 सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। सभी नागरिकों से कहा गया है कि अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन करे निर्देशों का पालन करें।

LoC के पास रहने वाले लोगों को बंकरों में ले जाया गया.. पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलाबारी के बाद कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों में LoC के पास रहने वाले हजारों लोगों को बंकरों या अन्य स्थानों पर ले जाया गया है। पाकिस्तान नागरिक इलाकों पर बिना उकसावे के गोलाबारी शुरू करने के बाद लोगों को निकाला गया।

राजस्थान के पोखरण में सुनी गई धमाके की आवाजें.. राजस्थान के पोखरण में धमाके की आवाजें सुनी गई है। पूरे श्रीगंगानगर जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

अमृतसर में एयर डिफेंस सिस्टम ने गिराए पाकिस्तान के चार ड्रोन.. अमृतसर में तीन से चार ड्रोन आने की सूचना है। जिनके टारगेट पर अजनाला रोड स्तिथ एयरफोर्स स्टेशन, अमृतसर कैंट एरिया थे, जिन्हें न्यूट्रलाइज कर दिया गया है। इससे लगभग 15 से 20 धमाके हवा में हुए हैं।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें