12.7 C
Uttar Pradesh
Tuesday, January 27, 2026

विरार पुलिस स्टेशन परिक्षेत्र के गॉवठन रोड स्थिति पद्मा हाउस के सामने खुला जुगार क्लब?

मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशो नही मानती विरार पुलिस ?

जुगार माफिया अनवर डॉन द्वारा मनोरंजन के आड़ मे चलाया जा रहा है जुगार क्लब ?

GAMBLING AT VIRAR POLICE JURISDICTION 2025

        विरार। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय में अवैध रूप से चल रहे जुगार के धंधों पर आखिर कब तक चुप्पी साधकर बैठे रहेंगे पुलिस आयुक्त.? मुंबई पुलिस और जुगार माफियाओं का आंख मिचौली का खेल कब खत्म होगा ऐसी चर्चा वसई विरार शहर के रहिवासियों में है. आपको बता दें कि वसई विरार शहर में अवैध रूप से चलने वाले जुगार के धंधों की भरमार है। अखबारों में बार बार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी पुलिस प्रशासन कर्तव्य विमूढ़ है। ऐसा लगता है कि अपने देश में बेईमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना टेढ़ी खीर साबित हो रही है। सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार की चाशनी में ऐसा नहाया हुआ है कि उसे हमाम के साबुन से कितना भी नहलाओ लेकिन वो निकलने वाला नहीं है। वही बताते चले कि द रेड स्टार न्यूज़ कार्यालय में मिल रही शिकायत के अनुशार जुगार माफिया अनवर भाई एवं उसकी टीम द्वारा विरार गॉवठन रोड स्थिति पद्मा कालोनी मे पद्मा हाउस के सामने गुजराती स्कूल के पास लोखंडी के गेट के अंदर पत्रा शेड गाले में जुगार क्लब रात रात-दिन चलाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस स्टेशन की भूमिका संदिग्ध होने के कारण कोई भी स्थानीय व्यापारी इन जुगार मफ़ियाओं से पंगा नहीं लेना चाहता। स्थानीय रहिवासियों एवं व्यापारियों ने न्यूज़ कार्यालय पर दूरसंचार के माध्यम से शिकायत करके कथित जुगार माफियाओं पर सख्त कार्यवाई के साथ साथ तड़ीपार करने की अपील की है। इस शिकायत पर न्यूज़ कार्यालय द्वारा ईमेल एवं लिखित रूप से स्थानीय विरार पुलिस स्टेशन, समाजसेवा शाखा, क्राईम ब्रांच, पुलिस उपायुक्त परिमंडल 03 एवं मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय में की गयी है।

     अब देखना है कि पुलिस उक्त जुगार क्लब पर कब कार्यवाई करती है.? या जुगार के माध्यम से लूटने वाले जुगार माफियाओं को संरक्षण प्रदान करती है.?

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें