शशि थरूर ने दिया बिलावल भुट्टो को मुंहतोड़ जवाब? कहा खून बहेगा तो आपका हिस्सा ज्यादा होगा…
नई दिल्ली, कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के उकसावे भरे बयान पर करारा जवाब दिया है। भुट्टो ने भारत के सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर नदी का पानी रोका गया तो ‘खून बहेगा’। इस पर थरूर ने बिना हिचक जवाब दिया और कहा अगर खून बहेगा, तो हमारी तुलना में उनकी सड़कों पर ज्यादा बहेगा। यह सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि एक चेतावनी है।
थरूर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस बार भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यह बयानबाजी केवल ध्यान भटकाने की कोशिश है, लेकिन भारत अब ऐसी धमकियों को हल्के में नहीं लेगा। थरूर ने तंज कसते हुए कहा पाकिस्तान को लगता है कि वह हमें डरा सकता है, लेकिन वह भूल रहा है कि भारत अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और तैयार है।
थरूर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा पाकिस्तान का इतिहास आतंकवाद को पनाह देने का रहा है। वे आतंकियों को प्रशिक्षण देते हैं, हथियार देते हैं, और फिर हमलों के बाद अपनी जिम्मेदारी से मुकर जाते हैं। लेकिन अब समय बदल चुका है। थरूर ने कहा कि पाकिस्तान को अब और सख्त जवाब मिलेगा।
पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस भेजने के सरकार के फैसले पर थरूर ने मानवीय दृष्टिकोण व्यक्त किया। उन्होंने कहा लोगों को वापस जाने के लिए मजबूर होना दुखद है। यहां के मरीजों को अपने इलाज के बीच में ही वापस जाना पड़ेगा। ऐसे जटिल मामले हैं जहां माता-पिता के पास एक देश का पासपोर्ट है, जबकि बच्चे के पास दूसरे देश का पासपोर्ट है। मुझे उनके लिए दुख होता है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा, जब सरकार यह सख्त संकेत देना चाहती है कि सामान्य संबंध अब संभव नहीं हैं, तो आम इंसान अनिवार्य रूप से पीड़ित बन जाते हैं।

