मेरे ऊपर सवाल उठाने वाले वह कौन?
मुंबई, मंगलवार को जब अजित पवार मीडिया के सामने आये थे तब उन्होंने यह कहा था कि मैं बीजेपी में नहीं जा रहा हूं। मेरे बारे में जान-बूझ कर ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है। मैं एनसीपी में था, हूं और रहूंगा। इसी के साथ अजित पवार ने संजय राउत को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग एनसीपी और एमवीए का प्रवक्ता बनने की कोशिश कर रहे हैं। बेहतर होगा कि वह सिर्फ अपना काम करें। पवार ने यह भी कहा कि वह इस बात को एमवीए की मीटिंग में भी उठाएंगे। बुधवार को जब संजय राउत से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सच बोलता हूं और बोलता रहूंगा। मैं किसी के बाप से नहीं डरता हूं। मैं सिर्फ शरद पवार की सुनता हूं। अजित पवार में ऊपर सवाल नहीं खड़े कर सकते हैं। संजय राउत ने कहा कि मैं महाविकास अघाड़ी का चौकीदार हूं और मैं अपना काम करता रहूंगा। राउत ने कहा कि जब शिवसेना टूटी थी तब आप (पवार) भी हमारी साथ हुए अन्याय की वकालत कर रहे थे। फिर मेरे बयान पर इतनी नाराजगी क्यों? मंगलवार को एनसीपी नेता अजित पवार ने संजय राउत का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा था। पवार ने कहा था कि पार्टी के बाहर के कुछ लोगों ने एनसीपी के प्रवक्ता बनने की कोशिश कर रहे हैं। यह सब मैं आगामी महाविकास अघाड़ी की मीटिंग में जरूर बोलूंगा। पवार ने कहा कि आप जिस पार्टी के मुखपत्र हैं, उसके बारे में ही बात करें। उन्हें अपनी पार्टी का पक्ष रखना चाहिए। हमारी पार्टी के नेता, प्रवक्ता हमारा पक्ष रखने के लिए सक्षम हैं।