सोनितपुर, असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के साथ लगे सोनितपुर जिले के एक गांव में कुछ ग्रामीणों को अंधविश्वास के चलते प्रताड़ित किया गया है। दरअसल कुछ ग्रामीणों ने अपने साथ के 4 ग्रामीणों को जादू-टोना करने वाला बताया और फिर इन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। यह घटना असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर बिश्वनाथ पुलिस थाने के अंताईबाड़ी और दिसाबरी इलाके में हुई। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चार पीड़ितों को गांव वालों के चंगुल से छुड़ाया गया है, इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने कहा कि स्थानीय महिला का नाम अंजलि स्वरगरी है, जो सुझाव लेने के लिए एक पुजारी भी है। 8 लागों को पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय रहिवासियो का कहना है कि गांव में कुछ दिनों से यहां के लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे और ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि ये चार लोग जादू-टोना कर रहे हैं। इसी की वजह से गांव में बीमारी फैल रही है। इसके बाद इन चार लोगों जो कि दिसाबरी क्षेत्र में रहते थे, इनके साथ पिटाई की गई। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पीड़ितों को बचाया गया और उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया। पुलिस की ओर से अभी भी पूरे मामले को लेकर जांच चल रही है।