26 C
Uttar Pradesh
Thursday, November 21, 2024

वाराणसी में निकाय चुनाव के मतदान से पहले बारिश?

नगर का मौसम हुआ सुहावना?

वाराणसी, शहर में गुरुवार की सुबह रिमझिम बारिश से मैसम में बदलाव हुआ। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से पिछले 1 सप्ताह से मौसम में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वाराणसी में गुरुवार सुबह रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। गुरुवार की सुबह हवा की रफ्तार थम गई और बारिश शुरू हो गई। शहरी और ग्रामीण इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से मौसम भी खुशनुमा हो गया। हालांकि सड़कों पर थोड़ी किचकिच देखने को मिली। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से पिछले 1 सप्ताह से मौसम में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश से मौसम का मिजाज बदल दिया है। गुरुवार को भोर से ही मौसम में बदलाव दिखने लगा। बादल छाए रहने के साथ ही हवा भी नही चल रही थी। करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे के अनुसार इस सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। तापमान में भी उतार चढाव देखने को मिल सकता है।

ताजा खबर

सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें