मऊ, सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर में मंगलवार की देर शाम सड़क किनारे खड़ी किशोरी बंदर के कूदने से गिरकर घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सरायलखंसी थाने के अलीनगर निवासी आंचल राय (14) पुत्री अनिल कुमार राय घर के बाहर सड़क के किनारे खड़ी थी। परिजनों के अनुसार इसी एक बंदर आंचल पर कूद पड़ा। इससे वह गिर गई। घटना में उसके सिर और शरीर के दूसरे हिस्से में गंभीर चोट आ गई। परिजन उसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी की तीन बड़ी बहनें और तीन बड़े भाई हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है। किशोरी के पिता पशुपालन कर जीविका चलाते है। घटना के संबंध में सरायलखंसी थानाध्यक्ष रविंद्र राय का कहना है कि किशोरी छत पर थी और अचानक बंदर आ गया। इसके चलते गिरकर मौत हो गई। वही दुसरे मामले में अलीनगर निवासी संजय सिंह की माता धनावती भी बंदर के हमले में घायल हो गई थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अलीनगर में सुरेश, जंगली राजभर, सुनील, संजय सिंह सहित कई लोग घायल हो चुके हैं।