33.8 C
Uttar Pradesh
Thursday, July 25, 2024

पूर्व सांसद और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, BJP नेता ने खाया विषाक्त पदार्थ !

धनंजय सिंह और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप?

जौनपुर, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री भोपाल सिंह भोले ने शनिवार को पार्टी कार्यालय से थोड़ी दूर कुल्हनामऊ गांव में विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। शुक्रवार को उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियों में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए परिवार संग आत्महत्या कर लेने की धमकी दी थी। भाजपा नेता को अहियापुर स्थित आशादीप अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद बक्शा थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सिकरारा के सुरूआर पट्टी निवासी भोपाल सिंह पर भीड़ को उकसा कर रास्ता जाम करने, पुलिस पर पथराव, तोड़फोड़ आदि धाराओं में बक्शा थाने में मुकदमा दर्ज है। घटना बीते रविवार को हुई थी। भोपाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गौराबादशाहपुर के केराकत तिराहा पर सड़क दुर्घटना में मृत कुल्हनामऊ निवासी शिवजीत और सुजीत कुमार के परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर कुल्हनामऊ के पास वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था। कुछ उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया। दो दारोगा व दो सिपाही चोटिल हुए थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार चल रहे भोपाल सिंह का शुक्रवार को वीडियो प्रसारित हुआ। इसमें पूर्व सांसद धनंजय सिंह की शह पर थाना प्रभारी बक्शा पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें