उपाय से दूर हो जाएंगी सभी समस्याएं …
हिंदू धर्म के ग्रंथों में कई पेड़ पौधों में दैवीय ऊर्जा बताई गई है, उनमें से एक है हरसिंगार। पारिजात के पौधे को हरसिंगार भी कहा जाता है और यह बेहद पवित्र पौधा होता है। नारंगी डंडी और खूबसूरत सफेद फूल को आपने कई जगहों पर देखा होगा, इसी फूल को हरसिंगार कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि जिस घर में हरसिंगार का पौधा होता है, उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है। साथ ही इस फूल को छूने मात्र से ही सभी परेशानियां और थकान भी दूर हो जाती हैं। आयुर्वेद में भी इस फूल के बारे में कुछ विशेष बातें बताई गई हैं। इस पौधे को अगर घर में सही दिशा में लगाया जाए तो कई समस्याएं दूर हो जाती हैं और आरोग्य की भी प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र में हरसिंगार का फूल के कुछ उपाय बताए गए हैं, इन उपायों के करने से हर इच्छा पूरी होती है और धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। आइए जानते हैं हरसिंगार फूल के उपाय से किस तरह आप अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं…