24.1 C
Uttar Pradesh
Sunday, October 19, 2025

हवाला और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, एक करोड़ नकद समेत हेरोइन बरामद?

हवाला और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, एक करोड़ नकद समेत हेरोइन बरामद?

     अमृतसर। कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने हेरोइन और हवाला का कारोबार करने के मामले में तीन आरोपितों को सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 1.04 करोड़ रुपये और एक किलो हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि तुर्किये में बैठा नव भुल्लर यह सारा सिंडीकेट चला रहा था। नव भुल्लर मूल रूप से ब्यास थाने के अधीन पड़ते गांव वजीर भुल्लर का रहने वाला है और कुछ साल पहले विदेश फरार हो गया था। सीपी ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान जंडियाला गुरु व हाल निवासी राम तीर्थ रोड निवासी गुरदीप सिंह, लुधियाना निवासी मनी शर्मा, राजस्थान के बीकानेर निवासी प्रदीप शर्मा के रूप में बताई है। जांच में पता चला है कि गुरदीप सिंह ही पंजाब में नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर का सारा कारोबार देख रहा था। नव के पाकिस्तानी तस्करों के साथ घनिष्ठ संबंध है। वह पहले भी हेरोइन की कई खेप भारतीय हद में पहुंचवा चुका है। गुरदीप सिंह ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह पहले जंडियाला में रहता था। लेकिन लगभग एक साल पहले नव भुल्लर ने उसे रामतीर्थ इलाके में कोठी किराये पर लेकर दी थी, ताकि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से गिराए गए हेरोइन कन्साइनमेंट को वह आसानी से ठिकाने लगा सके।

      पुलिस आयुक्त ने बताया कि गुरदीप सिंह ने पिछले छह महीने में हेरोइन की कई खेप उठाई और उनका भुगतान हवाला के जरिए अपने उक्त दो साथियों के साथ मिलकर नव भुल्लर को तुर्की में करवाया है। सीपी ने बताया कि नव भुल्लर का नाम पिछले साल ब्यास में पकड़ी गई सौ किलो हेरोइन की खेप में भी सामने आया था। पुलिस आयुक्त ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुरदीप सिंह, प्रदीप शर्मा और मनी शर्मा स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर हेरोइन की खेप सप्लाई करने जा रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने रास्ते में नाकाबंदी कर तीनों को धर लिया। कार की तलाशी लेने के बाद आरोपितों के कब्जे से एक किलो हेरोइन, हवाला राशि के 84 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर गुरदीप के बैंक खाते पड़े हवाला के बीस लाख रुपये फ्रीज करवाए गए हैं।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें