33.9 C
Uttar Pradesh
Thursday, July 31, 2025

मीरा रोड में चतुरेश्वर महादेव मंदिर पर नियमित पूजा आरती के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन ..

चतुरेश्वर महादेव मंदिर पर नियमित पूजा आरती के पश्चात महाप्रसाद के आयोजन में हजारों श्रद्धालू लाभान्वित ..

 मीरा रोड, (द रेड स्टार न्यूज) मीरा भायंदर शहर में प्रख्यात पूनम सागर स्थित चतुरेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास में भव्य रूप से पूजा आरती के पश्चात महाप्रसाद के आयोजन में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु नियमित लाभ उठा रहे है।

 वही स्थानीय संवाददाता ने बताया कि यहां श्री चतुरेश्वर महादेव मंदिर पर नियमित रूप से प्रत्येक शनिवार को सुंदरकांड का भव्य आयोजन पिछले कई वर्षों से हो रहा है। श्रावण के प्रत्येक सोमवार में कई हजार की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने एवं पूजा पाठ करने के आ रहे है। अब यहां श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

 उक्त मंदिर के मुख्य ट्रस्टी अध्यक्ष अजय सिंह राजपूत का कहना है कि यहां श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सीसी टीवी कैमरे से लैस है साथ ही मंदिर परिसर की निगरानी हमारे युवा श्रद्धालु खुद कर रहे है। और यहां भंडारा नियमित रूप से पूरे श्रावण मास तक श्री चतुरेश्वर महादेव की आरती के पश्चात होती रहेगी। यहां होने वाले भंडारे में भोलेनाथ जी एवं माताजी के श्रद्धालु तन-मन-धन से लग कर अपनी सेवाएं दे रहे है। वही मंदिर के संस्थापक मुख्य प्रबंधक के रूप में कार्यभार देखने वाले कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि यहां मंदिर पर जो भक्त अपनी मनोकामनायें श्रद्धापूर्वक लेकर आता है उस भक्त की चतुरेश्वर महादेव जी हर सम्भव पूर्ण करते है। यहां पर शिवशक्ति पीठ श्री चतुरेश्वर महादेव के अलावा श्री राधे-कृष्ण, माता सीता एवं श्रीराम चंद्र जी व लक्ष्मण जी के साथ श्री हनुमान जी, माता दुर्गाजी, माता शीतला जी, भगवान श्री विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी जी, श्री शनिदेव भगवान के साथ अन्य शक्तिपीठ परिवार में सम्मिलित है

 ज्ञात हो कि मीरा भायंदर शहर में यह मन्दिर एक शक्तिपीठ के रूप में प्रख्यात हो रही है।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें