31.4 C
Uttar Pradesh
Wednesday, September 11, 2024

पार्किंग माफिया शिवम ऑटो जोन एवं कांदिवली यातायात पुलिस की आंख मिचौली का खेल शुरू..

पार्किंग माफिया शिवम ऑटो जोन एवं कांदिवली यातायात पुलिस की आंख मिचौली का खेल शुरू..
कांदिवली पश्चिम। मुम्बई यातायात पुलिस और पार्किंग माफियाओं का आंख मिचौली का खेल कब खत्म होगा ऐसी चर्चा कांदिवली के चारकोप एवं गोराई में रहने वाले रहिवासियों में है। आपको बता दें कि चारकोप इंडस्ट्रियल इस्टेट में अवैध रूप से चलने वाले कार सर्विस सेंटर के धंधों की भरमार है। अखबारों में बार बार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी यातायात पुलिस प्रशासन कर्तव्य विमूढ़ है। ऐसा लगता है कि अपने देश में बेईमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना टेढ़ी खीर साबित हो रही है। सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार की चाशनी में ऐसा नहाया हुआ है कि उसे हमाम के साबुन से कितना भी नहलाओ लेकिन वो निकलने वाला नहीं है। ऐसा ही एक मामला मुंबई पश्चिमी उपनगर कांदिवली पश्चिम चारकोप इंडस्ट्रीयल इस्टेट में मौजूद शिवम ऑटोजोन में मारुती गाड़ियों का सर्विस किया जाता है। ग्राहकों द्वारा सर्विस के लिए यहां लाई जाने वाली गाड़ियों को शिवम ऑटोजोन द्वारा सामने की आस पास की सड़कों पर खड़ी की जाती है। इस तरह सड़कों के दोनों साइड गाड़ी खड़ी करने के कारण वहां से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को वह से आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ‘परिवर्तन फाउंडेशन’ संस्था द्वारा इस संबंध में कांदिवली ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को शिकायत भेजे जाने के बाद भी कोई उचित कार्रवाई आज तक नहीं की गई है।
बता दें कि शिवम ऑटो जोन चारकोप इंडस्ट्रीयल इस्टेट के प्लाट नंबर 64 पर बना है। यहां मारुती कंपनी की गाड़ियों की सर्विसिंग की जाती है। बताया जाता है कि प्लाट नंबर 64 वेयर हाऊस के लिए आरक्षित है। इस के बावजूद वहां शिवम ऑटोजोन का कार्यालय और सर्विस सेंटर चलाया जाना किसी अश्चर्य से कम नही है। यानी एक तरह से वेयरहाउस में यह कार्यालय नियमों के तहत अवैध रुप से बनाया गया है। अवैध रुप से बने शिवम ऑटोजोन का मालिक ट्रैफिक नियमों का पालन न कर ग्राहकों द्वारा भेजी जाने वाली गाड़ियों को अपने कार्यालय के सामने सड़कों पर न सिर्फ खड़ी करता है बल्कि वहीं पर गाड़ियों की रिपेयरिंग एवं पालिश भी कर रहे है। और गाड़िया पार्क करके अतिक्रमण होने से आये दिन यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है।
ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें