36 हजार करोड़ लगा रहीं 238 कंपनियां …
पटना, बिहार में जल्द ही बड़े पैमाने पर निवेश होने वाला है। दिसंबर में हुए बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में 238 कंपनियों ने लगभग 36 हजार करोड़ रुपए निवेश करने का फैसला लिया है। इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में 16 देशों की 600 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान 278 कंपनियों ने 50 हजार 530 करोड़ रुपए के निवेश के लिए MOU पर हस्ताक्षर किए थे। इनमें से 238 कंपनियों द्वारा करीब 36 हजार करोड़ रुपए का निवेश अब जमीनी स्तर पर शुरू होने जा रहा है। नीतीश मिश्रा के अनुसार, कई बड़े निवेशकों ने बिहार को अपनी पसंदीदा जगह चुना है। राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। सड़कों, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। निवेशकों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निवेशक सुविधा केंद्र भी बनाए जा रहे हैं।
नीतीश मिश्रा ने कहा, अपनी आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और भारत के निर्यात क्षेत्र में अपना योगदान बढ़ाने के लिए बिहार सरकार अब अपनी हिस्सेदारी 0.52 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सरकार का ध्यान व्यवसायों को फलने-फूलने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना है, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के निवेश आकर्षित हों। उन्होंने कहा कि बिहार की नजर केंद्र सरकार के साथ समन्वय में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर भी है। मंत्री ने कहा, राज्य सरकार ने नए उद्यमियों को सहायता-मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए राज्य भर के सभी 101 अनुमंडलों में एक फेलिसिटेशन सेंटर खोलने का भी निर्णय लिया है। इसी तरह का विचार व्यक्त करते हुए उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रियशी ने संवाददाताओं से कहा, एक तरफ बिहार को प्रमुख विनिर्माण इकाइयों के लिए बड़े निवेश मिल रहे हैं और दूसरी तरफ राज्य सरकार एक पारिस्थितिकी तंत्र को भी विकसित कर रही है जिससे कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लाभ के लिए एमएसएमई जमीनी स्तर पर आगे बढ़े। उन्होंने आगे कहा, दिसंबर 2024 में पटना में होने वाले बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 एक वैश्विक निवेशक सम्मेलन के एक हिस्से के रूप में राज्य सरकार 13 सितंबर को मुंबई में निवेशक बैठक का भी आयोजन कर रही है। समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि होंगे। बिहार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा करेंगे। वंदना प्रेयषी के मुताबिक हम बिहार में रणनीतिक पहल, नीतिगत सुधार और व्यापार के अवसरों को प्रस्तुत करने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विशेष रूप से उत्सुक हैं।