11.4 C
Uttar Pradesh
Tuesday, January 27, 2026

संभल हिंसा मामले में बड़े एक्शन की तैयारी में पुलिस …..

संभल हिंसा मामले में बड़े एक्शन की तैयारी में पुलिस, अब दूसरे जिलों में भी लगाए जाएंगे आरोपितों के पोस्टर..

     संभल। संभल पुलिस हिंसा के फरार आरोपितों के पोस्टर दूसरे जिलों में भी लगाएगी। फिलहाल 74 आरोपितों के पोस्टर संभल के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं। इनमें से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उनके आसपास के जिलों में छिपे होने की आशंका है। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि जिन 74 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए गए थे, उनमें से कुछ का इनपुट मिला है। दूसरे जिलों में उनकी तलाश की जा रही है। 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हिंसा हुई थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। घटना की 12 प्राथमिकी में सांसद जियाउर्रहमान बर्क सहित 37 नामजद और 3750 अज्ञात आरोपित हैं। अब तक जामा मस्जिद के सदर जफर अली सहित 84 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 10 मुकदमों में चार्जशीट लगाई जा चुकी है।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें