12 C
Uttar Pradesh
Tuesday, January 27, 2026

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में शामिल रहे शूटर प्रकाश पांडेय की मौत?

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में शामिल रहे शूटर प्रकाश पांडेय की मौत?

      गोरखपुर, यूपी के सियासी गलियारे में बवंडर मचाने वाले कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में शामिल रहे शूटर प्रकाश पांडेय का निधन हो गया है। पिछले कुछ सालों से मुंह के कैंसर से जूझ रहे प्रकाश ने लखनऊ के पीजीआई में दम तोड़ दिया। गोरखपुर में राजघाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। कांड में पांच साल की सजा काट चुके प्रकाश को बाद में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

       गोरखपुर के शाहपुर थाने के चरगांवा निवासी प्रकाश पांडेय का दो साल से इलाज चल रहा था। उसका ऑपरेशन भी हो चुका था। उसके पेट में नली के जरिए तरल पदार्थ दिया जाता था। उसके परिवार में पत्नी और एक बेटे के साथ ही छोटा भाई और मां सहित अन्य लोग हैं। साल 2003 में मथुमिता की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में प्रकाश पांडेय को पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधु त्रिपाठी के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। प्रकाश ने 5 साल की जेल की सजा भी काटी। लेकिन सेशन कोर्ट ने उसे मधुमिता हत्याकांड से बरी कर दिया था। इसके बाद हाई कोर्ट ने उसे दोषी ठहराते हुए अमर मणि त्रिपाठी और पत्नी मधु के साथ उम्रकैद की सजा सुनाई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने पर सेशन कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए प्रकाश को बरी कर दिया गया। 2013 से ही वह बाहर चल रहा था।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें