19.6 C
Uttar Pradesh
Tuesday, November 4, 2025

दुकान भांग की..? और पीछे चल रहा था दूसरा खेल ! प्रयागराज पुलिस पहुंची तो उसे भी नहीं हुआ यकीन ….

दुकान भांग की..? और पीछे चल रहा था दूसरा खेल ! प्रयागराज पुलिस पहुंची तो उसे भी नहीं हुआ यकीन ….

     प्रयागराज। हंडिया पुलिस ने लंबे समय से गांजा बेचने वाले लाइसेंसी भांग की दुकान के सेल्समैन इमामगंज निवासी गोविंदा और उसके सहयोगी बरौत के जीतबहादुर उर्फ अजीत व पंकज जायसवाल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 26 किलो गांजा और बिक्री के 13.46 लाख रुपये बरामद किया गया है। मामले में पुलिस की ओर से भांग का लाइसेंस निरस्त करने के लिए आबकारी विभाग को रिपोर्ट भेजी गई। बुधवार दोपहर पुलिस लाइन सभागार में गंगानगर जोन के डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत, एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने गिरफ्तार अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत इलाके में लंबे समय से अवैध गांजा बिक्री की सूचना मिल रही थी। तब एसीपी सुनील सिंह, इंस्पेक्टर बृजकिशोर गौतम, चौकी प्रभारी सौरभ पांडेय ने टीम के साथ घेरेबंदी करके छापेमारी की। इस दौरान सेल्समैन गोविंदा समेत तीन लोगों को दबोच लिया गया। उनकी निशानदेही पर गांजा व बिक्री के पैसा बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि भांग की दुकान का लाइसेंस प्रभाशंकर मिश्रा के नाम पर है, लेकिन उसे पंकज जायसवाल संचालित करता था। दुकान पर गोविंद बतौर सेल्समैन काम करता था मगर वह भांग से ज्यादा गांजा बेचता था। मीरजापुर से 10 हजार रुपये प्रति किलोग्राम गांजा लाते थे। इसके बाद अलग-अलग पुड़िया बनाकर 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में बेचते थे। इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

      एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया कि गांजा की पुड़िया का कोड नेम ‘अगरबत्ती’ था। भांग की दुकान पर पहुंचने वाला व्यक्ति अगर ‘अगरबत्ती’ बोलता था तो उसे गांजा मिलता था। यदि भांग बोलता था तो भांग मिलती थी। जांच और पूछताछ में पता चला है कि सेल्समैन के कई साथी गंगापार के अलावा शहर व यमुनानगर क्षेत्र में भी घूम-घूमकर गांजा बेचते थे। साथ ही कुछ भांग दुकानदारों को भी देते थे।

बताया गया है कि लंबे समय से भांग दुकान का सेल्समैन और संचालक गांजा बिक्री कर रहा था। कई बार वह दुकान पर ही तमाम पुड़िया रखता था। ऐसे में आबकारी विभाग के कतिपय कर्मचारियों की मिलीभगत की जांच शुरू कर दी गई है। यह भी कहा गया है कि खुल्दाबाद थाने के पास, अतरसुइया, कटरा, मुंडेरा, नैनी समेत कई स्थान पर स्थित भांग की दुकान की आड़ में भी गांजा की बिक्री होती है।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें