19.1 C
Uttar Pradesh
Wednesday, February 5, 2025

50 हजार का इनामी असद कालिया गिरफ्तार?

संभालता था माफिया की जमीनों का कारोबार ?

प्रयागराज, माफिया अतीक अहमद गिरोह के एक और शूटर असद कालिया को यूपी पुलिस ने बुधवार को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। काल‍िया माफिया अतीक का बेहद करीबी सदस्य बताया जाता है। असद कालिया कई मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। एसओजी ने अतीक अहमद के खास गुर्गे को धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस के साथ घेरकर दबोचा। उसके दो और साथी भी पकड़े गए हैं। उससे तमाम घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। दिसंबर 2021 से अब तक असद के खिलाफ धमकाने और रंगदारी मांगने के चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। असद की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पिछले दिनों एक वीडियो भी 2019 का प्रसारित हुआ था जिसमे असद एक व्यक्ति के घर पर अपने साथियों संग जाकर गेट से धमकाता और ईंट फेंकता है। वह अतीक के जमीन का कारोबार देख रहा था। डीसीपी नगर दीपक ने बताया कि असद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर असलहे भी बरामद किए जाने का प्रयास हो रहा है।

ताजा खबर

सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें