भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से डूबा है बोरीवली का परिवहन कार्यालय ?
दहिसर। जनता के भरोसे को चखनाचूर कर खुद की जेब भरने में लगा है बोरीवली स्थित उप प्रादेशिक आरटीओ कार्यालय व दलालों के माध्यम से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर मोटी रकम की उगाही कानून की धज्जियां उड़ाते हुए की जा रही है। दलालों के रूप में कार्यालय के अंदर तक सक्रिय माफिया अनुपम दूबे, राहुल दूबे, मोंटी दूबे व फ़िरोज अंसारी की ही मिली भगत से तमाम अधिकारियों की जेब भरी जा रही है।और विजिलेंस दक्षता विभाग के कार्यालय जिसे लिप्त अधिकारियो की जांच करनी चाहिए वहीं दूसरी तरफ सचिन चौहान नामक दलाल सुबह से लेकर शाम तक यही बैठा रहता है और अन्य दलालो के कार्यो को करवाकर अधिकारियों के लिए रुपया एकत्रित करता है इस कार्यालय में बिना पैसे दिए कोई भी कार्य नही करवाया जा सकता है और दबंग दलाल विरोध करने वालो को बेरहमी से कई बार लोगो को पीट भी चुके हैं इनकी मनमानी रवैये के कारण यहां काम को लेकर आने वाली जनता बहुत ज्यादा परेशानी से गुजर रही है उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।इस संदर्भ में यहाँ के सहायक आयुक्त ज्ञानेश्वर हिरदे से भी कई बार शिकायत की गई परंतु उन्होंने इसे एक सामान्य घटना करार दिया।जबकि सर्वाधिक दलाल उन्हीं का नाम लेकर जनता से मोटी रकम वसूल रहे हैं।और पूरा का पूरा आरटीओ कार्यालय भ्रष्टाचार में डूब चुका है। और क्या सही क्या गलत हर प्रकार का कार्य इस कार्यालय में पैसे देकर करवाया जा सकता है।