दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम में माला पहनने से क्यों किया इनकार?
नई दिल्ली, पहलगाम आतंकी हमले के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में एक कार्यक्रम में औपचारिकताएं छोड़कर विकास कार्यों पर जोर दिया है। रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा के जी और जेयू ब्लॉक पीतमपुरा, सीए ब्लॉक शालीमार बाग सेवा बस्ती और यू और वी ब्लॉक तक के क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और जमीनी हालात की समीक्षा की। इस कार्यक्रम में स्वागत के लिए लाई गई माला पहनने से इनकार कर दिया। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के प्रति शोक जताते हुए कहा कि देश में दुख का माहौल है, इसलिए न कोई उद्घाटन समारोह होगा और न ही माला पहनी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने विकास कार्यों को तुरंत शुरू करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री कहा कि पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है। ऐसे समय में मेरा मन फूल-माला पहनने का नहीं है। उद्घाटन की औपचारिकताओं को छोड़कर मैंने विकास कार्य शुरू किए। दिल्ली का विकास नहीं रुकेगा। जनसेवा और प्रगति ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम आतंक के खिलाफ डटकर खड़े हैं और सुरक्षित, समृद्ध भविष्य के लिए काम करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वह लोगों से क्षमा मांगती हैं, क्योंकि स्वागत के लिए माला लाई गई थी, लेकिन देश दुख की घड़ी से गुजर रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। अब कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, लेकिन माला पहनने या औपचारिक उद्घाटन का उनका मन नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आज हम उद्घाटन समारोह नहीं करेंगे, बल्कि सीधे काम शुरू करेंगे। आपका काम नहीं रुकेगा।

