27.3 C
Uttar Pradesh
Wednesday, September 11, 2024

नोट बदलने में आनाकानी कर रहे हैं बैंक वाले?

बैंकों के परिसर एवं बाहर घूम रहे हैं दलाल..

  लखनऊ, आम ग्राहकों के पास दो हजार के नोट बेहद कम है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सरकारी विभागों के भ्रष्ट आला अफसरों व व्यापारियों के पास इन नोटों की भरमार है। ऐसे में दलालों की मदद तलाशी जा रही है। बैंकों के परिसर में ऐसे दलाल घूम भी रहे हैं और ऑफर भी दे रहे हैं। दो हजार रुपये के नोट बदलने और जमा करने के लिए बुधवार को भी बैंकों में ज्यादा भीड़ नहीं थी। सामान्य दिनों की तरह ही बैंकों में काम हुआ। इस दौरान ग्राहकों ने करीब 95 करोड़ रुपये खाते में जमा करवाए। हालांकि, नोट बदलने में बैंककर्मी आनाकानी करते दिखे। इससे लोगों को परेशानी हुई। ग्राहकों ने 24 करोड़ रुपये के नोट बदलवाए। सरकारी विभागों ने भी दो हजार के करीब 12 हजार नोट बैंकों में जमा करवाए। आरबीआई से दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने के निर्णय के बाद 23 मई से बैंकों में नोट बदलने का काम शुरू हुआ है। इसके लिए बैंक अलग-अलग नियम अपना रहे हैं। कहीं डिपॉजिट स्लिप पर ही नोट बदले जा रहे हैं तो कहीं बाकायदा फॉर्म भरवाकर आईडी प्रूफ भी लिया जा रहा है। मंगलवार की तरह बुधवार को भी बैंकों में ज्यादा भीड़ नहीं रही। इसके बावजूद ग्राहकों को नोट बदलने में असुविधाओं का सामना करना पड़ा। बैंककर्मी नोट बदलने की जगह खाते में जमा कराने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

    चौक निवासी दीपक भाई एसबीआई में नोट बदलवाने पहुंचे तो उन्हें अपनी ब्रांच में जाने को कहकर टरका दिया गया एसबीआई हुसैनगंज ब्रांच सेंट्रल बैंक पुराना किला ब्रांच आदि में भी ग्राहकों को ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा आम ग्राहकों के पास दो हजार के नोट बेहद कम है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सरकारी विभागों के भ्रष्ट आला अफसरों व व्यापारियों के पास इन नोटों की भरमार है। ऐसे में दलालों की मदद तलाशी जा रही है। बैंकों के परिसर में ऐसे दलाल घूम भी रहे हैं और ऑफर भी दे रहे हैं।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें