24.6 C
Uttar Pradesh
Monday, December 2, 2024

पंचायत चुनाव मामले में शहर में नहीं घुस पाएंगे बड़े व छोटे वाहन?

शहर में नहीं घुस पाएंगे बड़े व छोटे वाहन?

बदलापुर। नगर पंचायत का चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने लोगों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस उपाधीक्षक शुभम तोंदी ने बताया कि मतदान के दिन कस्बे के विभिन्न मार्गों पर हुई बैरिकेडिंग के कारण छोटे व बड़े वाहन शहर में नहीं प्रवेश कर सकेंगे। यदि किसी ने नियम के विरुद्ध वाहन को घुसाया तो संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव में खलल डालने की अंदेशा वाले अब तक 1500 लोगों को लाल कार्ड पकड़ाया गया है। लाल कार्ड धारक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान देने के बाद पुन: अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि पांच हजार लोगों को शांति भंग करने के आरोप में पाबंद किया गया है। 100 लोगों पर 110-G की कार्रवाई तो 15 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है। सीओ ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में 25 ऐसे प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां पर पुलिस की भारी व्यवस्था होगी। पुलिस की 10 क्लस्टर मोबाइल शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सदैव चक्रमण करती रहेगी

ताजा खबर

सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें