27.3 C
Uttar Pradesh
Wednesday, September 11, 2024

इलेक्ट्रिक बसों में दिव्यांग यात्रियों का किराये में मिलेगा छूट?

इलेक्ट्रिक बसों में दिव्यांग यात्रियों का किराये में मिलेगा छूट!

      वाराणसी, शहर में संचालित इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा करने वाले दिव्यांगों के लिए राहत भरी खबर है। उनसे अब आधा किराया ही वसूला जाएगा। इसके लिए सोमवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की 26वीं बोर्ड बैठक प्रस्ताव भी रखा गया। इस प्रस्ताव पर बोर्ड ने संस्तुति दे दी है। जल्द ही दिव्यांगों को यह सुविधा मिलने लगेगी। बोर्ड के सामने इलेक्ट्रिक बसों में अत्यधिक लगेज के साथ यात्रा करने पर अतिरिक्त शुल्क लिए जाने का प्रस्ताव रखा गया। बोर्ड ने यह निर्णय लिया कि लगेज की संख्या एवं जगह के आधार पर टिकट के कुल मूल्य के 25 प्रतिशत, 50 प्रतिशत या 100 प्रतिशत स्लैब के अनुसार शुल्क लिया जाए। इसी तरह मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) बनाने और उसके नवीनीकरण की सुविधा शहर के जनसुविधा केंद्र पर उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसपर बोर्ड ने निर्णय किया कि एडीएम (फाइनेंस) के साथ समन्वय स्थापित कर यह कार्य किया जाए।

      इलेक्ट्रिक बसों से लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा परिसर के अंदर से यात्रियों को पिकअप एवं ड्राप की सेवा प्रारंभ की जानी है। इसके लिए बोर्ड द्वारा संस्तुति दी गई। साथ ही सुझाव दिया गया कि विमानों की समयसारिणी को देखते हुए यह सेवा शुरू की जाए, ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके। इसी तरह इलेक्ट्रिक बसों का संचालन वाराणसी कैंट स्टेशन प्लेटफार्म संख्या नौ से भी कराने को कहा गया।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें