26.9 C
Uttar Pradesh
Monday, December 2, 2024

नारपोली पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में रैला गांव जेट्टी स्थित मच्छी मारने की आड़ में अवैध रूप से किया जा रहा है रेती खनन …

नारपोली पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में रैला गांव जेट्टी स्थित मच्छी मारने की आड़ में अवैध रूप से किया जा रहा है रेती खनन …

 ठाणे। यह देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि गरीबों के खिलाफ अगर एक शिकायत हो जाये तो वो सलाखों के अंदर नजर आता है परंतु जिसके पास पैसा और पावर है वह कानून के शिकंजों से दूर नजर आता है। अब सवाल यह है कि महाराष्ट्र पुलिस का काम है लोगों की आम जनता की सुरक्षा एवं अवैध गतिविधियों पर नजर रख कर समय-समय पर कार्यवाई करना मगर स्थानीय नारपोली पुलिस ध्यान देना तो दूर अवैध गतिविधियों में ही संलिप्त होकर रेती माफियाओ के साथ देकर संरक्षण देने का काम कर रही है। ऐसा ही एक मामला भिवंडी तालुका से स्थानीय रहिवासियों एवं समाजसेवी संगठनों से मिल रही शिकायत के अनुशार नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र स्थिति रैला गांव जेट्टी में मच्छी पकड़ने की आड़ में मच्छी बोट से सेक्सन पाइप द्वारा अवैध रूप से रेती खनन कर खनन माफियाओं द्वारा अवैध  बिल्डिंग एवं बांधकाम करने वाले ठेकेदारो को सप्लाई किया जा रहा है। स्थानीय रहिवासियों एवं समाजसेवी संगठनों की शिकायत के अनुशार रेती खनन माफिया एवं सहयोगी टीम द्वारा रेती खनन की अनुमति स्थानीय तहसीलदार, तलाठी अधिकारी एवं नारपोली पुलिस अधिकारी के संरक्षण में 30 से 40 स्थानीय गुंडों के साथ लेकर देर रात तक रेती खनन कर ट्रक में भरकर सुरक्षित में दूसरी जगह पर शिप्ट करते हुए रायल्टी की चोरी किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है तो यह है कि यह खनन माफिया शनिवार व रविवार के दिन  देर रात तक रेती खनन कर बड़े पैमाने पर रेती सप्लाई कर खनन माफिया सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस आयुक्त ठाणे, जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से शिकायत कर रेती खनन चलाने वाले बोट माफियाओं की टीम पर रायल्टी चोरी एक्ट, मच्छी पकड़ने वाले बोट जिसमें सेक्सन पाइप लगा हो उसके लाइसेंस निरस्त करने, बोट जप्त करने एवं ठाणे परिक्षेत्र से तड़ीपार करने की कार्यवाई करते हुए शक्त से शक्त कार्यवाई करने की मांग की है.?

ताजा खबर

सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें