27.3 C
Uttar Pradesh
Wednesday, September 11, 2024

नेता मुकुल रॉय की भाजपा में होगी वापसी.?

अटकलों पर सुवेंदु अधिकारी ने बताई …..

नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने भाजपा में शामिल होने का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह अमित शाह और जेपी नड्डा से इस सिलसिले में मुलाकात करेंगे।बता दें कि TMC नेता मुकुल रॉय ने मंगलवार को कहा था कि वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि वह अपनी मर्जी से दिल्ली आए हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मैं भाजपा विधायक हूं और भाजपा के साथ रहना चाहता हूं। हालांकि बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुकुल रॉय के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है।

 

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें