19.7 C
Uttar Pradesh
Monday, November 17, 2025

मोदी सरकार ने दुनिया में बढ़ाया भारत का सम्मान ..

वेल्लोर में बोले अमित शाह …

चेन्नई, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी नेता देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के वेल्लोर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है और मोदी सरकार ने ही भारत को सुरक्षित बनाने का भी काम किया है। उन्होंने कहा कि अभी नई संसद भवन का लोकार्पण किया और तमिलनाडु के चोल साम्राज्य के सेंगोल को संसद भवन में स्थापित किया। शाह ने तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 10 साल तक तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके सरकार 12000 करोड़ रुपये के घोटालों में लिप्त रही। हालांकि पिछले 9 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें