19.7 C
Uttar Pradesh
Sunday, November 16, 2025

JDU सांसद पर महिला ने लगाए जबरन संबंध बनाने के आरोप…

JDU सांसद पर महिला ने लगाए जबरन संबंध बनाने के आरोप…

सीतामढ़ी, बिहार के सीतामढ़ी से JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि सांसद ने उन्हें नौकरी देने के नाम पर अपने पटना स्थित आवास पर बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने इसका विरोध किया तो सांसद ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। महिला ने सांसद पर झूठा केस दर्ज कराकर फंसाने का भी आरोप लगाया है। महिला ने हाजीपुर के सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया है। दरअसल, जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पिछले दिनों एक युवती के खिलाफ पटना के शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज कराया था। जेडीयू सांसद ने आरोप लगाया था कि महिला उनका फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके एवज में 2 करोड़ रुपए मांग रही है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है । इसके बाद उस महिला ने हाजीपुर के सीजेएम कोर्ट में जेडीयू सांसद के खिलाफ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो एडिट करवा कर 2 करोड़ रुपए मांगने का जो आरोप लगाया है, वह पूरी तरह से गलत है। महिला का आरोप है कि उसे और उसके परिवार को मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले पर सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा है कि राजनीतिक साजिश रचकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि युवती पर जो केस दर्ज कराया था, उसी वजह से वह दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। साइबर मामले के तहत युवती पर दर्ज केस की जांच पटना पुलिस कर रही है।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें