27.3 C
Uttar Pradesh
Wednesday, September 11, 2024

उत्तर प्रदेश आकाश से आग ?

लखनऊ, गर्म हवाओं के थपेड़ों और धूप की तपिश ने मौसम बेहाल कर दिया है। आलम यह है कि दिन के समय घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है। गर्म हवा के असर से पश्चिमी विक्षोभ भी कमजोर पड़ गया है । इसकी वजह से शुक्रवार को होने वाली बारिश महज बदली में तब्दील हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी। कुछ जगहों पर ही छिटपुट बारिश हो सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है और हवा के प्रभाव से यह पहाड़ों की ओर चला गया है। इसी कारण मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में महज बादलों की आवाजाही रहेगी। एक दो जगहों पर बौछार पड़ सकती है। बदली के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें