पूजा करने मंदिर जा रहे वृद्ध को वाहन ने रौंदा?
मऊ, कोपागंज थाना क्षेत्र के खुखुंदवा गांव निवासी चंद्रबली प्रजापति 60 पुत्र स्व. शिवनाथ कुम्हार का कार्य करता था। वह रोज भोर में उठकर अपने घर से कुछ दूर डांडी स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने जाता था।सोमवार को भी रोज की तरह भोर में करीब चार बजे वह मंदिर के लिए घर से बाहर निकलकर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 29 पर पहुंचा था, जहां सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने चंद्रबली को रौंद दिया। मऊ में कोपागंज थाना क्षेत्र के खुखुंदवा गांव के पास सोमवार की भोर में रोज की तरह पूजा करने के मंदिर जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी करीब आधे घंटे बाद उस मार्ग से टहलने निकले लोगों के आने पर हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।जिस जगह घटना हुई है, वह डेंजर जोन में शामिल है, यहां पूर्व में भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं।