24.6 C
Uttar Pradesh
Monday, December 2, 2024

फील्ड अफसर से लूट में तीन गिरफ्तार!

फील्ड अफसर से लूट में तीन गिरफ्तार!

 वाराणसी। चहनिया फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर को तमंचा सटाकर 23 हजार 700 रुपये की लूट के तीन आरोपियों को बलुआ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने 28 अप्रैल को थाना क्षेत्र के महुआरी कला गांव के पास लूट की थी। उनके पास से 20 हजार रुपये, तमंचा और बाइक बरामद हुई। उन्होंने शौक पूरा करने के लिए लूट की बात स्वीकार की है। धीना थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर सिद्धनाथ शर्मा 28 अप्रैल को चहनिया की तरफ से लौट रहे थे। महुआरी खास गांव के समीप बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे 23700 रुपये लूट लिए। रविवार को बलुआ थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह को सूचना मिली कि तीन लोग लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच उनको दबोच लिया। उनकी पहचान लोलापुर गांव निवासी गुलशन पांडेय, महुआरी के अमन सिंह और पपौरा के गौरव यादव के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान युवकों ने पिछले दिनों माइक्रो फाइनेंस के फील्ड अफसर से लूट की बात स्वीकार की।

ताजा खबर

सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें