33 C
Uttar Pradesh
Monday, October 7, 2024

दिल्ली से यूपी के लिए चलेगी तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन …

 

          नई दिल्ली। त्योहार के मौसम में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने दिल्ली से प्रयागराज के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। तीनों त्योहार विशेष ट्रेन में सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। दो ट्रेन प्रयागराज रेलवे स्टेशन और एक सूबेदारगंज से चलेगी। रास्ते में इनका ठहराव फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर होगा।

प्रयागराज-पुरानी दिल्ली साप्ताहिक त्योहार विशेष (02417/02418)
चार अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को यह विशेष ट्रेन प्रयाराज से रात साढ़े नौ बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.55 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में पांच अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पुरानी दिल्ली से सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होकर उसी दिन शाम पौने आठ बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें