उत्तर प्रदेश बोर्ड ने स्पीड में निपटाई कांपियों की जांच समेत अन्य काम !
लखनऊ, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए अहम सूचना है। बोर्ड ने कांपियों की जांच स्पीड में निपटाकर रिजल्ट से जुड़े अन्य काम भी तेजी से निपटाए जा रहे हैं। इसके बाद अब जल्द ही नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अब जल्द ही नतीजों की घोषणा कर सकता है। यह संभावना इसलिए क्योंकि कांपियों की जांच 31 मार्च 2023 को ही पूरी कर ली गई थी। इसके बाद अब रिजल्ट से जुड़े अन्य जरूरी काम तेजी से निपटाए जा रहे हैं। हाल ही में इसलिए संभावना है कि इस महीने के आखिर में हाईस्कूल और इंटर के नतीजों का एलान हो जाए। हालांकि अभी तक इस संबंध में यूपी बोर्ड ने कोई बयान नहीं दिया है। बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की रिजल्ट डेट के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक करते रहें।