33 C
Uttar Pradesh
Monday, October 7, 2024

बिजली विभाग का करोड़ों रुपये बकाया ..

डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन, जारी हुआ आदेश ..

      प्रयागराज। उ.प्र. पावर कारपोरेशन निगम लिमिटेड के अधिकारी लगातार राजस्व बढ़ाने में लगे हैं, बावजूद इसके यमुनापार की स्थिति बेहद खराब है। यहां 2.99 लाख उपभोक्ताओं में 1.56 लाख ने कभी बिजली का बिल का भुगतान ही नहीं किया है। इस वजह से करीब 85 करोड़ रुपये बकाया है। अब इन बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने के लिए अधीक्षण अभियंता ने सभी एसडीओ व जेई को निर्देश दिया है। साथ ही लापरवाही बरतने पर चेतावनी भी दी गई है। यूपी के प्रयागराज में बिजली विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की गई है। डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने कभी बिजली का बिल नहीं भरा है जिससे 85 करोड़ रुपये बकाया हो गया है। अब यमुनापार के अधीक्षण अभियंता ने सभी एसडीओ और जेई को बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं। अगर लापरवाही बरती गई तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा खबर
सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें