23.2 C
Uttar Pradesh
Sunday, December 1, 2024

नालासोपारा के बिलालपाड़ा SBI ब्रांच में जन सुविधाओं का अभाव …

नालासोपारा के बिलालपाड़ा SBI ब्रांच में जन सुविधाओं का अभाव …
नालासोपारा, यह देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि गरीबों के खिलाफ अगर एक शिकायत हो जाये तो वो सलाखों के पिछे नजर आता है परंतु जिसके पास पैसा और पावर है वह कानून के शिकंजों से दूर नजर आता है। अब सवाल यह है कि बैंक अधिकारियों की जिम्मेदारी है की आम जनता को सरकार द्वारा प्रेसित जन धन सुविधाओ की ध्यान में रखते हुए योजनाओं को क्रियान्वित करना मगर नालासोपारा स्थिति एसबीआई ब्रांच बिलालपाड़ा में तो जन सुविधाओ का घोर अभाव है। बैंक का कार्य समय बदल जाने पर भी कोई कहीं पर बोर्ड नही लगाया गया है। खाताधारक 10:00 बजे ही जाते हैं और उन्हें कही बैठने की जगह नही है। वही खाता धारक बैंक के अंदर और गेट पर भारी तादाद में लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। बैंक 11.00 बजे की जगह 11:15 खुलता है। अंदर जाने पर भी खाताधारकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। छोटे छोटे कार्य के लिए घंटो लाइन में इंतजार कराया जाता है तो बोला जाता है। वही चेक क्लियरेंस का कोई समय सीमा नही है। और कोई एटीएम कार्ड लिया है तो कार्य ही नही कर रहा है। खाताधारको छोटे छोटे काम के लिए चक्कर पर चक्कर लगाना पड़ता है। कोई पैसा जमा करने जाता है तो बोला जाता है अगर इस ब्रांच में अकाउंट है तभी यहां पर पैसा जमा होगा अन्यथा यहां पर पैसा नहीं जमा होगा। खाताधारको का खाता खुला है मगर सालों तक पासबुक ही मिलता। क्या ऐसे ही एसबीआई अपने खाताधारकों को परेशान रखना चाहती हैं.? वही आम खाताधारकों ने द रेड स्टार न्यूज़ के माध्यम से आरबीआई गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए एसबीआई के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि एसबीआई ब्रांच बिलालपाड़ा (नालासोपारा) में त्वरित विभागीय जांच बिठाकर लेट लतीफी करने वालो अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हटाकर अच्छे एवं कुशल अधिकारियों की नियुक्ति की जाए.।
ताजा खबर

सम्बंधित खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें